Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : मंत्री हरक सिंह रावत ने किया पाखरो टाइगर सफारी समेत चार योजनाओं का लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क

वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने आज शुक्रवार को पाखरो टाइगर सफारी समेत चार योजनाओं का लोकार्पण और आयुर्वेदिक चिकित्सालय समेत छह योजनाओं का शिलान्यास और राजकीय मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कोटद्वार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। चार साल के अथक प्रयास के बाद 500 करोड़ से बनने वाले कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य की भाजपा सरकार ने 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। जिसका फायदा उत्तराखण्ड के साथ साथ जिला बिजनौर जिले को भी मिलेगा। बता दें इसके लिए केंद्र सरकार की कार्यदायी संस्था ब्रिज एंड होप की ओर से टेंडर की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। मेडिकल कालेज में एकेडमिक ब्लॉक, गर्ल्स एंड ब्वायज हॉस्टल और 550 बेड का अस्पताल बनेगा। इसके साथ ही वन मंत्री ने मेडिकल कालेज परिसर में ही 50 बेड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भी शिलान्यास किया। इसके बाद एवीएन स्कूल के परिसर हल्दूखाता में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी स्नेहा का ICC महिला वर्ल्ड कप के लिए चयन

Comments