Uttarnari header

कोटद्वार : पुलिस ने दिल्ली "काले गैंग" के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पिछले वर्ष 15 दिसंबर को वादी अमित शाह पुत्र स्व0 सतेन्द्र कुमार निवासी गुठेता, देवियोखाल, थाना रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना रिखणीखाल में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 15.12.2021 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी  दुकान पूजा ज्वैलर्स से चांदी के पायल, चांदी के ग्लास, चांदी के कटोरे व कुछ पुरानी चांदी चोरी कर लिये हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना रिखणीखाल में मु0अ0स0 14/2021, धारा-457/380/411 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी सीआईयू. मौ0 अकरम, थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर पूर्व में दिनांक 25.12.2021 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों (1) सोनू रावत (2) गोपाल उर्फ काले (3) साहिल उर्फ नानू को चोरी किये गये माल के साथ ढाबखाल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियोग उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त रामसेवक उर्फ चूहा जो पूर्व में गिरफ्तारी के डर से विहार भाग गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना की गयी। 

रवानाशुदा पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर दिनाँक 13.01.2022 को अभियोग उपरोक्त के वांछित अभियुक्त रामसेवक उर्फ चूहा पुत्र स्व0 दिनेश निवासी ठीकर न0- 16, गीता कॉलोनी पूर्वी दिल्ली को शमशान घाट, रेन बसेरा गीता कॉलोनी दिल्ली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो कि गैंग बनाकर चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते हैं। 

गिरफ्तारशुदा वांछित अभियुक्त का नाम पताः-

• रामसेवक उर्फ चूहा पुत्र स्व0 दिनेश निवासी ठीकर न0- 16, गीता कॉलोनी पूर्वी दिल्ली


पंजीकृत अभियोगः-

1. मु0अ0स0 14/2021 धारा 457/380 भादवि0


आपराधिक इतिहासः-


1. मु0अ0सं0- 63/19, धारा- 457/380/411भादवि, थाना गांधी नगर दिल्ली। 

2. मु0अ0सं0- 196/13, धारा 452/308/509/506/34 भादवि, थाना गीता कॉलोनी दिल्ली ।

3. मु0अ0सं0- 725/15, धारा 379/411 भादवि, थाना गीता कॉलोनी दिल्ली। 


बरामद मालः-

1. 02 जोड़ी चांदी के पायल


पुलिस टीमः-

1. थानाध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा 

2. मुख्य आरक्षी शुशील कुमार (सीआईयू.)

3. आरक्षी मोहकम सिंह

4. आरक्षी हरीश (सीआईयू.)

यह भी पढ़ें - दो सगे भाइयों की मौत का कारण बनीं सर्दी में राहत देने वाली अंगीठी, पढ़ें पूरा मामला 


Comments