Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा जनपद के एएचटीयू टीम को गुमशुदाओं की तलाश किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनाँक 24.01.2022 को मनजीत निवासी रतनपुर सुखरो, बीईएल रोड, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एएचटीयू कार्यालय में लिखित सूचना दी कि मेरी पत्नी सुनीता घर से बिना बताये कही चली गयी है। उक्त सूचना पर एएचटीयू टीम कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 27.01.2022 को उक्त महिला को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीमः-

• महिला उपनिरीक्षक सुमन लता (प्रभारी एएचटीयू)

• महिला आरक्षी विद्या मेहता 

• आरक्षी मुकेश कुमार

• आरक्षी अरबिन्द

यह भी पढ़ें - चोरों ने नहीं बख्शा भगवान का घर, प्राचीन हनुमान मंदिर का ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम 

Comments