Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : खत्म हुआ इंतजार, अब किशोरों की बारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 15 से 18 साल तक के बच्चाें का कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। जिससे बच्चे को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच मिल पायेगा। जिसके चलाते आज सोमवार से राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में 15 से 18 साल तक के छात्र-छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू हो गया है। इस दौरान सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, पी.आर.ओ. सी.पी. नैथानी, मनोज कुमार सिंह (MOIC) व विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया।

बता दें कि टीकाकरण अभियान में डॉ. सौरव नौटियाल, डॉ. मनोज कुमार, दिनेश कुमार, मनमोहन, ललित कुमार गुप्ता, निर्मला कुकरेती, धनेश्वरी, सुमन, विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती, शिक्षक दीवाकर प्रसाद परिन्दियाल, रघुवीर सिंह गुंसाई तथा समस्त स्वयंसेवी भी इस कार्य में लगे थे। बताया जा रहा है कि टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही 200 करीब छात्र-छात्राओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी।

Comments