Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जानिए किन स्कूलों में लगेंगे 15 से 18 साल तक के किशोरों को टीके

उत्तर नारी डेस्क 



उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 15 से 18 साल तक के बच्चाें को आज यानी 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है। जिससे बच्चे को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच मिल पायेगा। वहीं, राहत की बात तो ये है कि अभिभावकों को अपने बच्चों को कोरोना का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। क्युकी स्वास्थ्य विभाग की टीम दुगड्डा ब्लाक के 79 विद्यालयों में जाकर 9589 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज देगी। जिसके लिए विभाग ने विभिन्न विद्यालयों की सूची समेत पूरी कार्ययोजना तैयार की है। यह अभियान 3 जनवरी से 10 जनवरी तक जारी रहेगा। वहीं, दुगड्डा ब्लॉक कोविड नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने सभी विद्यालयों के संचालकों को निर्देशित किया कि सभी 15 से 18 साल तक के बच्चाें को उनके निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से विद्यालय में बुलाया जाए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में ठंड का कहर, MBBS छात्र की ठंड से मौत 

अगले दो दिनों में इन स्कूलों में लगेंगे टीके -

3 जनवरी : जीआईसी कण्वघाटी, जीआईसी जयदेवपुर, जीआईसी झंडीचौड़, जीजीआईसी कलालघाटी, एसजीआरआर कण्वघाटी, हाईस्कूल झंडीचौड़, पृथ्वी विद्या मंदिर झंडीचौड़, एवीएन स्कूल हल्दूखाता, बोक्सा जनजाति विद्यालय हल्दूखाता, इंटर कालेज कालागढ़, सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल कालागढ़ में स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को कोराना वैक्सीन लगाएंगेे।

4 जनवरी : जीजीआईसी घमंडपुर, हाईस्कूल सत्तीचौड़, बालिका हाईस्कूल शिवराजपुर, इंटर कालेज मोटाढांक, राइजिंग सन पब्लिक स्कूल दुर्गापुरी, रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर उमरावनगर, डेफोडिल पब्लिक स्कूल, ब्राइट करियर चिल्ड्रन एकेडमी निंबूचौड़, बालभारती पब्लिक स्कूल मोटाढांक, नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढांक, आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर, जीआईसी सुखरो, विद्या निकेतन इंटर कालेज पदमपुर, जीआईसी दिउला पौखाल में टीका लगाया जाएगा।

बताते चलें टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा। स्कूल आईकार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा। टीकाकरण से पूर्व ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा है। टीका लगवाने के लिए cowin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। टीकाकरण केंद्र जाकर ऑफलाइन पंजीकरण भी करवाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, जंगल में घास काटने गई महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला  

Comments