Uttarnari header

विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस में जाते ही BJP पर साधा निशाना बोले- 10 करोड़ में बिका टिकट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है। वैसे वैसे ही नेताओं का राजनैतिक पार्टियां बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वहीं चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत भी चरम पर है। आज सुबह से ही नेताओं का पार्टी बदलने का दौर शुरू हो गया है। कुछ नेता टिकट नहीं मिलने की पीड़ा में है तो कुछ नये दावेदारों को टिकट दिए जाने के गम है। 

इसी क्रम में टिहरी से बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी का नाम भी शामिल है। उन्होंने भी चुनाव से महज कुछ दिनों पहले कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। सूत्रों की मानें तो टिकट कटने से नाराज धन सिंह नेगी ने कांग्रेस पूर्व सीएम हरीश रावत की मौजूदगी में ज्वाइन की है। ऐसे में कांग्रेस के प्रति भक्ति और बीजेपी के प्रति सख्ती दिखानी उनकी सियासी मजबूरी है। कांग्रेस में शामिल होते ही धन सिंह नेगी ने बीजेपी पर आरोप की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कहा कि किशोर ने दस करोड़ रुपये देकर बीजेपी का टिकट खरीदा है। उन्होंने बीजेपी पर भी धोखा देने का आरोप लगाया है और कहा कि वह अब ऐसी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। बता दें कांग्रेस की ओर से अभी टिहरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। अब धन सिंह के पार्टी से जुड़ने पर माना जा रहा है कि कांग्रेस यहां से धन सिंह को प्रत्याशी बनाएगी। 

यह भी पढ़ें - 4 व्यक्तियों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा की गई निरोधात्मक कार्रवाई 


Comments