Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अब तक की गयी कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा नशामुक्त "जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुये माह जनवरी-2022 में अब तक आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 13 व्यक्तियों के विरुद्ध 13 अभियोग पंजीकृत कर 414.75 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 1,86,637.5/- (एक लाख छियासी हजार छ: सौ सैंत्तीस रूपये) बरामद हुई तथा NDPS Act के अन्तर्गत 01 व्यक्ति के विरुद्ध 01 अभियोग पंजीकृत कर 750 ग्राम चरस बरामद हुयी। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

अपील-

यदि आपको नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलती है या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दें, ताकि नशे पर रोक लगाकर एक नशामुक्त समाज बनाया सके। 

यह भी पढ़ें - रोजगार : उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुर्वेद विभाग में 1506 पदों पर होने जा रही है बंपर भर्ती 

Comments