Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में दिनांक 08.01.2022 को विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी क्रम में आज आगामी विधान सभा चुनाव-2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने, आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए आज दिनांक 15.01.2022 को जनपद पुलिस, PAC व अर्द्धसैनिक बल द्वारा पुलिस लाईन परिसर से ऐजेन्सी चौक-माल रोड़-लक्ष्मी नारायण मन्दिर- छतरी धार आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। 

फ्लैग मार्च के दौरान जवानों द्वारा स्थानीय नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रसाशन का सहयोग करने एवं आमजन को जानकारी देकर धारा-144 सीआरपीसी के प्रावधानों का पालन करने की अपील की गयी। साथ ही वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं निश्चित समयन्तराल में अपने हाथो को सैनिटाइज कर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

कस्बा पौड़ी के मुख्य मार्गों पर जनपद पुलिस एंव पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च कर जनता को इस बात का विश्वास दिलाया है कि वो उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, ए.सी. पंकज सिंह, निरीक्षक अभिसूचना इकाई मनोज असवाल, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुँसाई, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश रावत के साथ-साथ पुलिस, PAC व अर्द्धसैनिक बल  के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

Comments