उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौडी गढ़वाल, यशवंत चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में धुमाकोट पुलिस ने 01 व्यक्ति के विरूद्ध धारा 110 (जी) सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही गयी। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध 110 (जी) सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
अभियुक्तों का नाम पताः-
• सतेन्द्र सिंह उर्फ गोपिया पुत्र होबत सिंह (उम्र-38 वर्ष), निवासी ग्राम काण्डा तल्ला, थाना धुमाकोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने 37 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची की जारी