उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में दिनांकः 04-01-2022 को जगदीश सिंह ढकरियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था व अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान चंडिका स्थित हिम दर्शन मैरिज हॉल में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने पर मैरिज हॉल के मालिक अमित भट्ट पुत्र श्री हरीश चंद्र भट्ट निवासी- ग्राम- फाल्टनिया थाना व जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया। जिस आधारा पर अभियुक्त अमित भट्ट के विरूद्ध थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 04/22, धारा- 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें - पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं/बच्चों को महिला सम्बन्धी एवं अन्य अपराधों से बचाव हेतु किया गया जागरूक