Uttarnari header

100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20-21/01/22 को हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी एवं बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा तुमडिया डाम II मालधन चौड  थाना रामनगर नैनीताल क्षेत्र के जंगलों में कमिंग की गई।

कमिंग के दौरान एक अभियुक्त प्रीतम सिह पुत्र दयाल सिह निवासी मोहननगर मालधनचौड़ थाना रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से दो काले रंग की रबड टयूब में 100 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मय उपकरणों* के गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त रिजवान पुत्र हाफिज जी उमर निवासी पुरानी बस्ती गुलरघट्टी रामनगर जिला नैनीताल मौके से फरार हो गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या - 28/2022 धारा-  60(2)  आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस_टीम

1- उ0नि0 प्रकाश चन्द्र

2-  कानि0 जयवीर सिंह,

3- कानि0 प्रदीप कोनिया

4- कानि0 कमल सिंह 

5- कानि0  प्रदीप कुमार

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : तीसरी लहर का कहर शुरू, सात बच्चों समेत 138 लोग कोरोना संक्रमित 


Comments