Uttarnari header

पुलिस ने चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख से अधिक नकदी के साथ दो गांजा तस्कर किए गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

आगामी विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष/सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक बैरियरों एवं थाना क्षेत्रों में चल रही सघन चैकिंग एवं युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “Youth Against Drugs” के अन्तर्गत दिनांक- 29.01.2022 को थानाध्यक्ष भतरौजखान/FST, SST टीम द्वारा दौराने चैकिग मोहान सहायता केन्द्र में वाहन संख्या- UK06-S-0423 मो0सा0 में सवार 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 10.390 किलोग्राम गांजा बरामद कर दोनों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में NDPS Act  के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। नशा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज की कार्यवाही की गयी।

थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि दोनों व्यक्ति गांजा अधिक दामों में बेचने हेतु मुरादाबाद ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये है। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। आगामी चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष कराये जाने हेतु लगातार बैरियरों पर FST एवं SST एवं अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त रूप से सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

अभियुक्त 1- मो0 आरिफ उम्र- 22 वर्ष पुत्र लईक निवासी ग्राम फौलादपुर, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उ0प्र0

1- मो0 आरिफ II उम्र-    23 वर्ष पुत्र महमूद हसन निवासी बिजलीघर के पीछे नई बस्ती वार्ड नं0 22, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उ0प्र0

बरामदगी - कुल 10.390 किलोग्राम गांजा 

कीमत- 155850/- रूपये

पुलिस टीम

1-  अनीश अहमद, थानाध्यक्ष भतरौजखान

2- श्री रमेश चन्द्र जोशी (मजिस्ट्रेट FST)

3- उ0नि0 विनोद घई FST

4- हे0का0प्रो0 करतार सिंह SST

3- का0 सुरेश कोरंगा SST

5- का0 संदीप सिंह थाना भतरौजखान

6- ASI ITBP हरबीर सिंह, का0 गोपाल सिंह, का0 नरेश कुमार, का0 राजेन्द्र कुमार

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : UKD ने करी प्रेस वार्ता, मुख्य बिंदुओं पर की चर्चा

Comments