Uttarnari header

uttarnari

ATM का ताला तोड़ते 2 चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, बैंक प्रबंधन की तहरीर पर पहुंचे हवालात

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में चौरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले का है। जहाँ, पुलिस ने अर्बन बैंक नैनीताल रोड के बगल में स्थित बैंक के ATM का ताला तोड़ चोरी करने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है। 

बता दें कि पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही दिनांक 1/2-1-2022 को रात्री गश्त के दौरान कानि. 388 विरेन्द्र नाथ व कानि. 07 देवेन्द्र सिंह जब रात्री गश्त में अल्मोड़ा अर्बन बैंक नैनीताल रोड पर पहुँचे तो उन्हें रात्री में ताला तोड़ने की आवाज सुनाई दी जिस पर तुरन्त गश्त कर्मगणो द्वारा रात्री अधिकारी  HCP जगदीश चन्याल व सरकारी वाहन मय चालक कानि. 81 महेश मर्तोलिया को अवगत कराया गया। जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए संयुक्त रुप से उक्त स्थान को चैक किया तो उन्हें अल्मोड़ा अर्बन बैंक नैनीताल रोड़ के बगल में स्थित बैंक के ATM के बाहर दो व्यक्ति ATM का ताला तोड़ते हुए दिखाई दिए। इसी दौरान उन चोरों की नजर पुलिस टीम पर पड़ी, जिसे देखकर चोरों ने वहाँ से भागने का प्रयास किया तो तभी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तत्काल दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। वहीं, पुलिस द्वारा नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली तो इन्होने अपना नाम 1-अनिल कुमार पुत्र रमेश चन्द्र आर्या निवासी बैडीखत्ता दमुवाढूँगा, थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र-35 वर्ष, 2-धीरज आर्या पुत्र ओमप्रकाश आर्या निवासी बैडीखत्ता दमूवाढँगा,  थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र-21 बताया। 

दोनों व्यक्तियों के कब्जे से एक काले बैग के अन्दर नकबजनी/नटबोल्ड खोलने के उपरकरण पाना, चाबी, आरी व छेनी व एक अदद टूटा हुआ ताला व एक साबुत ताला मिला। जिन्हे मौके पर सील किया गया तथा मौके पर ही बैंक प्रबन्धक उमेश चन्द्र जोशी को जरिये फोन अवगत कराकर मौके पर बुलाया गया। जिनके द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR.NO. 01/22  धारा  380/457/511 भादवि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया अभि0 गणो को मा0 न्या0 पेश किया जा रहा है । 

गिरफ्तार अभियुक्त

1-अनिल कुमार पुत्र रमेश चन्द्र आर्या निवासी बैडीखत्ता दमुवाढूँगा, थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र-35 वर्ष 

 2-धीरज आर्या पुत्र ओमप्रकाश आर्या निवासी बैडीखत्ता दमूवाढँगा,  थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र-21

अभियुक्त गणो से बरामद 

1- एक काले बैग के अन्दर नकबजनी/नटबोल्ड खोलने के उपरकरण पाना, चाबी, आरी व छेनी 

2-  ATM  का एक अदद टूटा हुआ ताला व एक साबुत ताला बरामद होना

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : खत्म हुआ इंतजार, अब किशोरों की बारी  

Comments