Uttarnari header

uttarnari

रिखणीखाल पुलिस ने 4 अभियुक्तों के विरूद्ध की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, यशवंत चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 28.01.2022 को रिखणीखाल पुलिस ने 04 अभियुक्तों गोपाल उर्फ काले, सोनू रावत, साहिल उर्फ नानू एवं रामसेवक उर्फ चूहा के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही लगातार जारी है। 

अभियुक्त का नाम पताः-

➡️ गोपाल उर्फ काले, पुत्र मनोहर लाल, निवासी-चंदा नगर थाना जनकपुरी, दिल्ली| (उम्र- 27 वर्ष)

➡️ सोनू रावत, पुत्र लक्ष्मण रावत, निवासी-ढिकोली पावौ पौड़ी, हाल निवासी गीता कॉलोनी नई दिल्ली (उम्र- 25) 

➡️ साहिल उर्फ नानू, पुत्र सुधीर, निवासी-चांदनी चौक पुरानी दिल्ली| (उम्र- 25 वर्ष)

➡️ रामसेवक उर्फ चूहा पुत्र स्व0 दिनेश निवासी ठीकर न0- 16, गीता कॉलोनी पूर्वी दिल्ली

पंजीकृत अभियोगः-

➡️ मु0अ0सं0- 04/2022, धारा- 3 (1) गैंगस्टर अधिनियम ।

आपराधिक इतिहासः-

गोपाल

➡️ मु0अ0सं0- 129/20, धारा- 380/411/34 भादवि, थाना प्रीत विहार दिल्ली। 

➡️ मु0अ0सं0- 393/20, धारा 379/411 भादवि, थाना प्रीत विहार दिल्ली ।

➡️ मु0अ0सं0- 344/20, धारा 379/411 भादवि, थाना प्रीत विहार दिल्ली। 

➡️ मु0अ0सं0-338/20, धारा 379/411 भादवि, थाना प्रीत विहार दिल्ली। 

➡️ मु0अ0सं0 2/21, धारा 356/379/411 भादवि, थाना दरियागंज दिल्ली।  

➡️ मु0अ0सं0 40/20, धारा 380/411 भादवि, थाना सोनिया विहार दिल्ली।

➡️ मु0अ0सं0 202/212, धारा 380/411 भादवि, थाना सोनिया विहार दिल्ली।

➡️ मु0अ0सं0 95/21, धारा 379/411 भादवि, थाना सोनिया वीहार, दिल्ली। 

➡️ मु0अ0सं0- 129/2020, धारा 380/411/34 भादवि, थाना प्रीत विहार।

➡️ मु0अ0स0 14/2021 धारा 457/380 भादवि0, थाना रिखणीखाल।

सोनू

➡️ मु0अ0सं0- 43/19, धारा 401 भादवि, कोतवाली पौड़ी (उक्त अभियोग में अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा 05 वर्ष का कारावास दिया गया )

➡️ मु0अ0सं0- 45/19, धारा 25 आम्स एक्ट, कोतवाली पौड़ी 

➡️ मु0अ0सं0- 368/2021, धारा 380/411 भादवि, थाना कृष्णा नगर

➡️ मु0अ0सं0- 28448/2020, धारा 379/411 भादवि, थाना गांधी नगर

➡️ मु0अ0सं0- 4A/2016, धारा 41 (1) D, 102 CRPC, थाना गीता कॉलोनी

➡️ मु0अ0स0 14/2021 धारा 457/380 भादवि0, थाना रिखणीखाल

साहिलः-

➡️ मु0अ0सं0- 30448/2019, धारा 380/411 भादवि, थाना गांधी नगर

➡️ मु0अ0स0 14/2021 धारा 457/380 भादवि0, थाना रिखणीखाल।

रामसेवक उर्फ चूहा

➡️ मु0अ0सं0- 63/19, धारा- 457/380/411भादवि, थाना गांधी नगर दिल्ली। 

➡️ मु0अ0सं0- 196/13, धारा 452/308/509/506/34 भादवि, थाना गीता कॉलोनी दिल्ली ।

➡️ मु0अ0सं0- 725/15, धारा 379/411 भादवि, थाना गीता कॉलोनी दिल्ली। 

➡️ मु0अ0स0 14/2021 धारा 457/380 भादवि0, थाना रिखणीखाल।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दो लाख रुपये और अवैध शराब का परिवहन करते हुये एक व्यक्ति गिरफ्तार 

Comments