उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनाँक 17.01.2022 को धुमाकोट पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि कीनाथ बैंड, नैनीडांडा के पास एक वाहन EECO (मारुति) UK19 TA 0645 लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक तिवारी मय पुलिस टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। उक्त वाहन में 01 व्यक्ति सवार था। जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा लाया गया।
घायल व्यक्ति का नाम पताः-
• वीरेंद्र पुत्र सादर सिंह (उम्र 38 वर्ष), ग्राम सतखोलू, नैनीडांडा, थाना धुमाकोट, जनपद पौड़ी।
पुलिस टीमः-
• थानाध्य श्री दीपक तिवाड़ी
• उपनिरीक्षक श्री अजय रमन
• आरक्षी 179 ना0पु0 संदीप सजवाल
• आरक्षी 449 ना0पु0 कृष्णानन्द रतूड़ी
• आरक्षी 420 ना0पु0 दीपक चन्द्र
• होमगार्ड श्रीपाल
यह भी पढ़ें - चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई