Uttarnari header

uttarnari

चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई

उत्तर नारी डेस्क 

रुड़की के अशोकनगर कॉलोनी में दिनदहाड़े एक मकान से माल चोरी करके भाग रहे चोर लोगों के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अशोकनगर के रहने वाले प्रेम वल्लभ जोशी किसी काम से घर से बाहर गये हुए थे। वहीं, चोर ने मौका देखकर सोमवार सुबह उनके मकान पर धाबा बोल दिया। चोर ने घर का ताला तोड़कर गैस सिलिंडर, बर्तन, पूजा में रखी मूर्ति समेत हजारों का माल समेट कर वहां से भागने लगा। तभी पड़ोस में रहने वाले मोहित की नजर उस पर पड़ी तो वह चोर-चोर चिल्लाया। जिसके बाद मोहित ने घेराबंदी कर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद मकान मालिक प्रेम वल्लभ जोशी को फोन कर घर में चोरी होने और चोर को पकड़ने की सूचना दी। जिसके बाद मकान मालिक मौके पर पहुंचा। मकान मालिक ने चोर से चोरी का माल भी बरामद किया और कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस इस घटना की जानकरी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। इस मामले में मकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें मिलापनगर निवासी सुलीम को नामजद किया गया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दिलीप सिंह रावत ने हरक सिंह रावत को कहा ब्लैकमेलर  


Comments