Uttarnari header

खाकी को सलाम, दो घायल बेजुबानों को पुलिस वालों ने मौत के मुँह से निकाला

उत्तर नारी डेस्क  

खाकी दिखती बड़ी सख्त है पर विश्वास करो ऐ दोस्त

यही कठोरता लाचार की मदद को हमें सबल बनाती है

चौकी का एक आम सा दिन जहां चौकी इंचार्ज कार्यालय में बैठकर अपनी समस्या लेकर आए कुछ ग्रामीणों से रूबरू हो रहा है। साथ ही बीच-बीच में कभी खुद चुनाव के मद्देनजर चल रही चैकिंग का अपडेट लेकर जल्द राउंड लेने की हिदायत दी रहा है तो कभी वही अपडेट अपने अधिकारियों तक पहुंचा रहा है। यहां तक सबकुछ सामान्य है लेकिन तभी सिपाही हांफता हुआ कार्यालय में पहुंचता है और बताता है कि ग्राम गोकलपुर के खेतों में कुत्तों ने हिरण के दो बच्चों (मृग छौना) को घेर रखा है। यह दृश्य आज थाना झबरेड़ा की लखनौता चौकी का है जहां खबर मिलते ही चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ने ग्रामीणों से फौरी तौर पर इजाजत ली और कांस्टेबल नसीबुद्दीन और सुंदर को लेकर तुरंत मौके पर रवाना हुए। ग्राम वासियों के साथ घटनास्थल पर पहुचे तो पाया कि दोनों हिरण घायल अवस्था में खेत में पड़े थे जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे।

लाठी फटकारते हुए पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से कुत्तों को भागकर दोनों बच्चों को बचाया और खेतों से सड़क पर ले आए। बदन पर कुत्तों के नाखून/दांतो के निशान और लुढकते पारे की ठिठूरन से कांपते दोनों हिरणों को देख करुणा का ज्वार अपने उच्चतम स्तर पर था। सड़क किनारे ही घास-फूस इकट्ठा कर आग जलाई गई और दोनों घायलों को आग से हाथ गर्म कर सहलाते हुए प्राथमिक उपचार दिया गया।
दोनों घायल हिरणों को इलाज हेतु सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम के सुपुर्द किया गया। फिलहाल दोनों वन विभाग के संरक्षण में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और लखनौता पुलिस बार्डर चैकिंग में व्यस्त है।

Comments