Uttarnari header

uttarnari

31 जनवरी से उत्तराखण्ड में खुलने जा रहे हैं स्कूल, नए आदेश जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन ने जहां स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया था। तो वहीं अब  स्कूलों को खोलने को लेकर मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने नए आदेश जारी किये है। जिसके तहत 31 जनवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं भौतिक रूप से खुल जाएंगे। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा, कि किस तरीके से 10 वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित होंगी। बोर्ड परीक्षार्थियों की आफलाइन पढ़ाई बाधित हो रही थी। ऐसे में परीक्षार्थियों को राहत देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा एक से नौवीं तक विद्यालय बंद रहेंगे। इनमें आनलाइन पढ़ाई जारी रखी जाएगी। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के नियंत्रण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में सरकार ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया है। 

यह भी पढ़ें - बर्फ में फिसल खाई में गिरी ब्रिगेडियर की कार, पत्नी और बेटे की मौत


Comments