Uttarnari header

uttarnari

बर्फ में फिसल खाई में गिरी ब्रिगेडियर की कार, पत्नी और बेटे की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं अब ख़बर उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से है। जहां बीती रात गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के पास एक कार बर्फ में फिसलने के कारण करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है।

इस हादसे की घटना की सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस समेत सेना के जवान और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।  रेस्क्यू में कार में सवार दो महिलाओं और एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम साढ़े पांच बजे के लगभग हर्षिल झाला के पास टाटा सफारी वाहन संख्या (Dl12-co7128) दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमे ब्रिगेडियर आशीष आहूजा की पत्नी और बेटे की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि घायलों में अनिता पत्नी पीयूष और आशीष पुत्र डी एल आहूजा शामिल हैं जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।  फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है। साथ ही घटना की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - देहरादून : कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव, पढ़ें पूरा मामला 


Comments