Uttarnari header

uttarnari

बुलेट में लगाया तेज आवाज वाला साइलेंसर, पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, “अवरोध रहित सुमग यातायात व्यवस्था” के तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने/ यातायात नियमों का उल्लंघन करने/ स्टंट ड्राइविंग करने/ बिना हेलमेट के वाहन चलाने / दुपहिया वाहन में रेट्रो साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषरण करने व नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष एवं प्रभारी यातायात द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यावही की जा रही है । इसी क्रम में दिनाँक- 28.01.2022 को यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में यातायात पुलिस/ HPU व जनपद पिथौरागढ़ के थानों द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर कुल 34 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही तथा नो पार्किंग पर खड़े 20 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी जिनमें से क्रमशः रेट्रो साईलेन्सर लगाकर मोटर साईकिल चलाने, बिना हैल्मेट के वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाकर मो0सा0 चलाने, खतरनाक तहीके से वाहन चलाने, बिना कागजात व बिना डीएल के वाहन चलाने पर कुल 06 वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित की गयी तथा 02 वाहन सीज किये गये।   

यह भी पढ़ें - रिखणीखाल पुलिस ने 4 अभियुक्तों के विरूद्ध की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई 

Comments