उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। जहां 14 फरवरी को मतदान होगा, तो वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को उत्तराखण्ड में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। जहां राज्य में 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 750 प्रत्याशियों ने नामांकन करवा कर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। अब नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि आगामी दिनों में नाम वापसी का दिन भी रहेगा और इसी दिन प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे।
बता दें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 144 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है। जबकि चंपावत जिले में सबसे कम प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि देहरादून जिले में 10 विधानसभा सीटें हैं तो चंपावत जिले में मात्र दो विधानसभा सीटें हैं। उत्तरकाशी जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए 27 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है। इसमें पुरोला में 7, यमुनोत्री 10 और गंगोत्री में 10 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है।
वहीं चमोली जिले में 34 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इसी तरह रुद्रप्रयाग जिले की 2 विधानसभा सीटों के लिए 27 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। टिहरी जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए 44 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है। हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा विधानसभा सीट हैं। यहां की 11 विधानसभा सीटों के लिए कुल 131 प्रत्याशी मैदान में हैं।
उधर पौड़ी गढ़वाल में भी कुल 57 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिथौरागढ़ में 32 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। वहीं बागेश्वर में 20 और अल्मोड़ा में 57 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है। कुमाऊं के ही नैनीताल जिले में 72 प्रत्याशी मैदान में हैं तो उधम सिंह नगर जिले में 89 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में करवट बदल सकता है मौसम, जानें-क्या कहता है मौसम विभाग