उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही महीने रह गए हैं। इस बीच अब उत्तराखण्ड में दल बदलने का खेल भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब लोक गायिका सोनिया आनंद रावत कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। वहीं सोनिया के कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा में हलचल तेज हो गई है। जानकारी मिल रही है कि सोनिया आनंद मसूरी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।
बता दें कि लोकगायिका सोनिया आनंद रावत कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी मानी जाती है। साथ ही वह सामाजिक कार्यों बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। बीते दिनों फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने सवाल भी पूछा था कि क्या उन्हें राजनीति में आना चाहिए। वहीं, आज मंगलवार को देहरादून कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में सोनिया आनंद रावत ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
यह भी पढ़ें - ऑनलाइन जहर मंगाकर युवक ने की आत्महत्या, ऑनलाइन कम्पनी के विरुद्ध केस दर्ज