Uttarnari header

श्रीनगर : मेडिकल कॉलेज में कोरोना ने मचाई खलबली, प्रिंसिपल सहित 192 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जनवरी के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अब तो फ्रंट लाइन वर्कर हो या डॉक्टर, कर्मचारी और एमबीबीएस छात्र यह सब इस बार सबसे अधिक कोविड पॉजिटिव आ रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। वहीं, अब ख़बर श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज से है। जहां प्रिंसिपल सीएमएस रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही बेस अस्पताल श्रीनगर में कार्यरत 4 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं बेस अस्पताल में आज कुल 15 लोग संक्रमित हुए हैं। 

इस संबंध में बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि शनिवार को जारी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जबकि फॉरेंसिक मेडिसन के प्रोफेसर, इंटर्न डॉक्टर, इमरजेंसी नर्सिंग आफिसर, कक्ष सेवक पॉजिटिव आया है। बडोनी ने बताया कि इसके साथ ही श्रीनगर क्षेत्र के 23 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। जबकि 55 लोगों ने शनिवार को जांच के लिए सैंपल दिये गए हैं। बेस अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के नर्सिंग ऑफिसर के साथ ही अन्य विभागों के डॉक्टरों के पॉजिटिव आने से उनके संपर्क में आये अन्य कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है। फिलहाल उन सभी संक्रमित मरीजों को डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

वहीं बता दें किअभी तक पूरे जनपद में 132 लोगों को डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेट किया गया है और अस्पताल परिसर में भी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। सभी को दो गज की दूरी और मास्क पहनने के लिए कहा गया है। 

यह भी पढ़ें - कोर ग्रुप की बैठक हुई सम्पन्न, प्रत्‍याशियों के नाम पर लगी मुहर  

Comments