उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम मेंअपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग थाना क्षेत्रान्तर्गत आज दिनाँक 19.01.2022 को अभियुक्त भजन सिंह रावत को पंजाब नेशनल बैंक जाने वाली गली के पास से 88 पव्वे अबैध अंग्रेजी शराब को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त अवैध शराब स्थानीय लोगो को बैचने के ईरादे से लाया था। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-
• भजन सिह रावत पुत्र जोध सिह रावत, निवासी ग्राम डांग, थाना श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल (उम्र-47 वर्ष)।
बरामद मालः-
• 88 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (पार्टी स्पेशल व्हिस्की)
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0- 08/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम
पुलिस टीमः-
• वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री रणवीर चन्द्र रमोला
• आरक्षी 35 ना0पु0 आनन्द प्रकाश
• आरक्षी 87 ना0पु0 संजय कुमार
• आरक्षी 362 ना0पु0 मयंक ममगाई
यह भी पढ़ें - कपकोट पुलिस ने कुछ ही घण्टों में हत्या के आरोपी को मुनार से किया गिरफ्तार
