उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में देह व्यापार के धंधे धड़ल्ले से चलाये जा रहे है। लगातार उत्तराखण्ड पुलिस कई शहरों में अवैध तरीके से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है। इसी क्रम में अब कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित प्रिंस होटल में छापेमारी कर देह व्यापार कर रहे 3 जोड़ों को गिरफ्तार किया है। जबकि, इस कार्यवाही में होटल मालिक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरू कदी है।
इस संबंध में सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया की काफी दिनों से होटल में देह व्यापार के सूचना मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 3 जोड़ों को गिरफ्तार किया है। साथ ही होटल के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
बता दें ग्रामीणों द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गयी थी की सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित होटल प्रिंस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। ऐसे में पुलिस सूचना पर छापेमारी कर होटल प्रिंस से तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई में होटल प्रिंस को सील कर होटल मालिक व गिरफ्तार तीनों जोड़ों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार रोड पर स्तिथ एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग