उत्तर नारी डेस्क
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों (Assembly Election Dates 2022) का एलान कर दिया है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी 5 राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे। 10 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना होगी। यूपी में 7 चरण में होंगे। पंजाब, उत्तराखण्ड और गोवा में 1 चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा।
मणिपुर में 2 चरण में चुनाव होगा। साल 2022 में गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं। वहीं चुनावी बिगुल बजने से साथ ही इन पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) लागू हो जाएगी।
बताते चलें गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में अगले कुछ महीनों के अंदर ही विधान सभा चुनाव होने हैं। इस साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी विधान सभा होने हैं। वहीं इन पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों की तारीखों का एलान ऐसे समय पर किया गया है, जब देश में कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। कोरोना के चलते कई राजनीतिक दल पहले ही राजनीतिक रैलियों को रद्द करने की घोषणा कर चुके हैं और कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डिजिटल अभियानों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग भी पिछले कई दिनों से लगातार बैठकें कर रहा है। इन बैठकों में कोरोना काल में होने वाले इन चुनावों को कैसे सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके इसी को लेकर चर्चा की गई है।