उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसमें सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही है। ताजा मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र का है। जहां तेज रफ्तार के जुनून के कारण हर बार की तरह इस बार भी एक बेगुनाह को अपनी जान गंवानी पड़ी। बता दें कि तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से पिकअप पलट गई और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा के ग्राम मनेरा निवासी टीटू यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने बताया की वह लोनिवि के अधीन कार्य करते हैं। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे उसका ड्राइवर सरनाम पिकअप लेकर रुद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रहा था। ग्राम सूरजपुर से कुछ आगे जाने पर एक्सिस बैंक के सामने पीछे से आ रहे एक डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप उछलकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में वाहन सवार ग्राम मनेरा भोजीपुरा निवासी लाल सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुचना पर मौके पर पहुंची गदरपुर पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार (26) पुत्र रामपाल को जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुँचाया,जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिकअप चालक सरनाम सिंह, दिगंबर मामूली घायल हैं। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आज से करवट बदल सकता है मौसम, पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार
