Uttarnari header

uttarnari

मुथूट फाइनेंस गोल्ड के ऑफिस लॉकर के आगे बदमाश हुए नतमस्तक, जानें क्या हुआ ऐसा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब ऐसी ही एक घटना राजधानी दून से सामने आ रही है। जहां मुथूट फाइनेंस गोल्ड के दफ्तर में देर रात कुछ बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया है। लेकिन, लॉकर नहीं खुलने के चलते बदमाशों के मंसूबे फेल हो गए है। 

जानकारी अनुसार देर रात कुछ बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर फाइनेंस गोल्ड के दफ्तर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को गार्ड बंधा हुआ मिला। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। छानबीन करने पर पता चला कि मजबूत लॉकर होने के चलते बदमाश उसे खोलने में असफल रहें। 

वहीं एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि थाना कोतवाली को फोन पर जानकारी मिली थी कि नकाबपोश बदमाशों ने मुथूट फाइनेंस गोल्ड के दफ्तर में लूटपाट का प्रयास किया गया है। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक लॉकर नहीं खुलने के चलते एक बड़ी घटना टल गई है। पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए खुलासे के लिए टीमों का गठन किया है। पुलिस जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : विधानसभा चुनाव में 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी 

Comments