उत्तर नारी डेस्क
चंपावत के लोहाघाट से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां अंगीठी की गैस से दम घुटने से लोहाघाट के डैंसली गांव की एक महिला की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार मृतका अपने ससुर के वार्षिक श्राद्ध में शामिल होने के लिए वह 31 दिसंबर को पति गोपाल सिंह और दो बच्चों के साथ गांव आई थी। बीते मंगलवार रात खाना खाने के बाद उमा ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर कमरे में सो गई। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा अंदर उमा बेहोश अवस्था में पड़ी मिली। आनन फानन में परिजन उमा को उप जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। किसे पता था कि ससुर के श्राद्ध पर आयी महिला की इस तरह मौत हो जाएगी। वहीं इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गमगीन माहौल में स्थानीय श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें इससे पहले दिसंबर में भी चंडीगढ़ से अपने गांव पाड़ासोंसेरा आए गिरधर सिंह अधिकारी और उनकी पत्नी कलावती देवी की भी अंगीठी की गैस लगने से मृत्यु हुई थी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : PG कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स शुरू