Uttarnari header

uttarnari

परेशान युवक ने कर लिया था आत्महत्या का इरादा, चेतककर्मियों ने सकुशल किया परिजन के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 31  दिसंबर को तेज रफ्तार ट्रेनों के ट्रायल के मद्देनजर कोतवाली ज्वालापुर की चेतककर्मी कांस्टेबल रोहित कुमार व कांस्टेबल वीर सिंह सीतापुर फाटक से गणेश विहार तक रेलवे लाइन की ओर गस्त कर रहे थे कि तभी रेलवे ट्रैक के बगल में एक लड़का छुप कर बैठा हुआ दिखाई दिया जिसे ट्रेन आने से पहले ही चेतक क्रम गणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पता बताते हुए घर में हुए झगड़े के कारण आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर आना बताया। 

मसले की विकलता को समझ चेतक कर्मियों उसे समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से बाहर ले आए और उसके पिताजी से संपर्क स्थापित कर उसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाराज बेटे को सकुशल वापस पाकर युवक के पिता ने सजल नेत्रों से पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की NCC कैडेट तनुजा का 26 जनवरी की राजपथ परेड के लिए हुआ चयन 


Comments