उत्तर नारी डेस्क
दिल्ली स्थित राजपथ पर 26 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी तनुजा खाती झांकी में नजर आएंगी। तनुजा खाती का झांकी में शामिल होना उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात है। तनुजा खाती पिथौरागढ़ की रहने वाली है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ पूरे उत्तराखण्ड का सीना चौड़ा हो गया है बल्कि क्षेत्र में खुशी की लहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय की ओर से राजकीय एलएसएम महाविद्यालय की होनहार छात्रा तनुजा खाती को आगामी गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिला है। बताया जा रहा है कि वो 1 जनवरी से 31 जनवरी तक दिल्ली के चाणक्यपुरी के इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल में रहेंगी। वहीं, तनुजा खाती ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। बता दें कि तनुजा खाती हाल ही में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बिहार की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - वीरों की भूमि उत्तराखण्ड के प्रदीप थापा शहीद, जय हिन्द