उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार जिले के रुड़की से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां घर में खड़ी एक स्कार्पियो पर रहस्यमय तरीके से अचानक आग लग गई है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पास में खड़ी दो स्कूटी भी आग की चपेट में आगयी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के राजेंद्र नगर निवासी मोहित शुक्रवार की रात करीब दस बजे स्कार्पियो लेकर घर आए। कुछ देर बाद ही स्कार्पियो में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में खड़ी दो स्कूटी ने भी आग पकड़ ली। वाहनों से आग की लपटें उठते देख आसपास के व्यक्ति ने शोर मचा दिया।
इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने वाहनों में लगी आग पर काबू पाया। आग किस वजह से लगी है, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस वक्त ऊपर की मंजिल में परिवार रह रहा था।
यह भी पढ़ें - जमीन बंटवारे के बाद दो भाइयों के विवाद में फंसा मजदूर, मिली गोली मारने की धमकी