Uttarnari header

आज फिर भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, दहशत में लोग

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के चमोली जिले में आज तड़के को धरती भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठी। आज सुबह तड़के करीब 3.35 बजे पर आए भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल रहा। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई, जिसका केंद्र जोशीमठ से पश्चिम की ओर 23 किलोमीटर और सतह से 5 किलोमीटर गहराई में रहा। हालांकि भूंकप से किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। 

उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जिले चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी भूकंप के लिहाजा से काफी संवेदनशील हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नियमित अंतराल पर लगातार छोटे-छोटे भूकंप महसूस होते आए हैं। जो लोगों के बीच दहशत को और बढ़ा देता है।

Comments