उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बागेश्वर जिले में आज सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है। फ़िलहाल खबर है कि भूकंप का केंद्र सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
बता दें भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड संवेदनशील है और चमोली जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। इससे पहले भी 16 जनवरी को
चीन से लगते सीमावर्ती इलाके चमोली में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई थी। वहीं अब बागेश्वर जिले में आज सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताते चलें वैज्ञानिक इससे पहले भी चेतावनी दे चुके हैं कि उत्तराखण्ड में कभी भी 8 रिक्टर स्केल का भूकंप आ सकता है।
यह भी पढ़ें - डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत