Uttarnari header

uttarnari

डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

ऋषिकेश में एक युवक की डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला ऋषिकेश के मुनी की रेती थाना अंतर्गत शीशम झाड़ी क्षेत्र का हैं, जहां परिजनों ने एक झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। युवक की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। 

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, शीशम झाड़ी मुख्य मार्ग गली नंबर-12 निवासी सुनील पाल (35 वर्ष ) पुत्र घसीटू पाल को सोमवार की सुबह पेट में अचानक दर्द हुआ। जिसके बाद इलाज के लिए परिजन सुनील को बगल में स्थित ही श्री हरि मेडिकल एंड क्लीनिक ले गए, जहां तथाकथित बंगाली डॉक्टर मृत्युंजय ने पीड़ित को दवाई और दो इंजेक्शन लगाए गए। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही सुनील की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। घर के बाहर सुनील ने उल्टी भी कर दी। जिसके बाद उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं, सुनील की मौत पर गुस्साए लोग ने झोलाछाप के क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर मृत्युंजय क्लीनिक में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत। 

बता दें कि कैलाश गेट चौकी प्रभारी योगेश पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है। मृतक के पिता घसीटू पाल ने बताया कि सुनील शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं, वह आटो चलाता है। वहीं, गुस्साए लोग झोलाछाप के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही करेगी।  

Comments