उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती रहती है। ताजा मामला उत्तरकाशी और विकासनगर का है। गुरुवार को हुए दो हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गये हैं।
बता दें कि पहला हादसा उत्तरकाशी के बनचोरा क्षेत्र का है। जहां, गुरुवार रात को बणगांव जा रही यूटिलिटी हटनाली के पास अनियंत्रित हो गई। जिसके कारण वो खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक मगराज रावत की मौत हो गई है। जबकि, चार लोग यतेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह (40 वर्ष), अनिल रावत पुत्र नैन रावत ( 38 वर्ष), धनवीर राणा पुत्र सूरत राणा (35 वर्ष) और महावीर राणा पुत्र जगर राणा (30 वर्ष) घायल हो गए। सभी घायल बणगांव के हैं। सभी घायलों को बनचोरा पुलिस व स्थानीय ग्रमीणों की मदद से 108 के जरिये सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया। वहीं, दूसरे हादसे में सहसपुर में एक कार ढाकी पुल से नीचे गिर गई। जिसमें एक युवक की मौत हुई और एक कार सवार घायल हुआ है। वहीं मृतक की पहचान ध्रुव वर्मा (25) निवासी धमावाला देहरादून के रूप में हुई है। जैसे ही सहसपुर थाना पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली उन्होंने आपतकालीन सेवा 108 की मदद से घायलों को सहसपुर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल दूसरे युवक अभिषेक कोटी (30) निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मृतक की पहचान ध्रुव वर्मा (25) निवासी धमावाला देहरादून के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सहसपुर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल दूसरे युवक अभिषेक कोटी (30) निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : नाराज ग्रामीणों ने विधायक का किया जमकर विरोध