Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार-देहरादून फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरे सुनाई देती है। वहीं अब ख़बर है कि हरिद्वार-देहरादून रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां लालतप्पड़ के पास बने फ्लाईओवर पर एक कार फ्लाईओवर पर ही पलट गई। जबकि युवक बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। 

आपको बता दें घटना दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। इस घटना में फ्लाईओवर से नीचे गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। वहीं घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा इतना भयंकर था कि कार से टक्कर लगने पर युवक बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गिया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार में भी कुछ लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिन्हें भी गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें - देवभूमि के अनुभव डिमरी ने UPSC में लहराया सफलता का परचम, बने IAS ऑफिसर

Comments