Uttarnari header

ऊधम सिंह नगर : चुनाव आयोग ने SSP दिलीप सिंह कुंवर की करी छुट्टी, नए SSP होंगे बरिंदरजी सिंह

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां रविवार के दिन चुनाव आयोग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ऊधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर को हटा कर रुद्रपुर तराई में चुनाव की जिम्मेदारी संभालने के लिए आईपीएस अधिकारी बरिंदरजीत सिंह को ऊधम सिंह नगर के नए एसएसपी की जिम्मेदारी सौंप दी है। 

बता दें इससे पहले वह अपने सख्त अनुशासन और निर्णय के चलते ट्रांसफर भी झेल चुके हैं। वहीं चुनाव आयोग ने अब उन्हें जिले के लिए सबसे मुफीद समझते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है। पीएसी मुख्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर तैनात बरिंदरजीत सिंह ऊधम सिंह नगर के एसएसपी की कमान संभालेंगे। ऊधम सिंह नगर जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र होने के साथ ही मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों का भी क्षेत्र है। ऐसे में ऊधम सिंह नगर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती है। जिस से पार पाने के लिए पूर्व में एसएसपी रह चुके अधिकारी को फिर से जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : डंपर की चपेट में आया मजदूर का पैर, गंभीर रूप से घायल 


Comments