उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून के डोईवाला में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। डोईवाला के लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार से आ रही यात्रियों से भरी बस टोल लाइन में जाने के बजाय डिवाइडर पर चढ़ गई।
मिली जानकरी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही यह बस देहरादून की ओर जा रही थी। इस दौरान टोल प्लाजा पर बस अनियंत्रित होकर टोल लाइन में जाने के बजाय डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में कई सवारियों को चोट आई है। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून में स्थित दून अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। वहीं, बताया जा रहा है कि यह बस प्राइवेट है। जो देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही थी।