Uttarnari header

uttarnari

चुनावी समर में लटकीं उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट, जानिए कब होंगी परीक्षाएं

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक है। परन्तु इस बीच हाईस्कूल-इंटर बोर्ड के परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में हैं। 

बता दें उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद जब से विद्यालयी व परीक्षा परिषद अस्तित्व में आया तब से हर साल दिसंबर माह के पहले पखवाड़े में ही परीक्षा तिथि व कार्यक्रम घोषित कर दिया जाता था। वहीं इस बार अब तक परीक्षार्थियों की कोई सुध नहीं लिए जाने से परीक्षार्थी असमंजस में हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में 2.42 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

बताया जा रहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में चुनाव के नतीजे आने के बाद 20 मार्च के बाद शुरू हो सकती है चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग परीक्षा की कार्यक्रम की सूची जारी करेगा। विद्यालय शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी के अनुसार इस बार 129784 छात्र हाई स्कूल तथा 113166 छात्र इंटरमीडिएट में रजिस्टर्ड है लिहाजा चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद बोर्ड परीक्षाओं की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है जल्द ही चुनाव आयोग से सबंध में बैठक की उम्मीद है और आयोग के निर्देश के बाद ही कार्यक्रम तय किया जाएगा

वहीं बोर्ड परीक्षार्थियों का कहना है कि छात्र-छात्राओं के बेहतर हितों के लिए परीक्षा तिथि व कार्यक्रम जल्द से जल्द घोषित किया जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें - आज फिर भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, दहशत में लोग  


Comments