उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। साथ ही प्रदेश में 2022 विधान सभा चुनाव अब नजदीक ही है। जिसको देखते हुए सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं, चुनाव ड्यूटी के लिए आने वाले जवान और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ रहे हैं। ताजा मामला बागेश्वर जिला का है। जहां 3 दिन पहले ही विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए बागेश्वर आए आईटीबीपी के 35 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, जिले में गरुड़ क्षेत्र के वज्यूला में तैनात एक शिक्षिका भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित आईटीबीपी के जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है। उनके भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है। हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का भी प्रयोग करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो पर मुकदमा दर्ज