Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो पर मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। वहीं विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है। जहां 14 फरवरी को मतदान होगा, तो वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी। आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज बिना अनुमति के पोस्टर लगाने के मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस संबंध में एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग स्वाइड प्रभारी अंकित कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है कि मानपुर रोड में एक पैथोलॉजी लैब के बाहर भाजपा का पोस्टर लगा हुआ है। भवन स्वामी से जानकारी लेने पर उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल को अपने भवन मेें पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं देने की बात कही। इसी तरह अन्य शिकायत में लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में बिना भवन स्वामी की अनुमति के आप पार्टी का पोस्टर भवन की दीवार पर लगा मिला। दोनों शिकायत पत्रों के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की घोषणा आठ जनवरी को कर दी गई है। साथ ही विभिन्न पार्टियों के नेताओं को निर्देशित किया कि वे चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करें, लेकिन जिले में विधानसभा चुनाव में भाग्य अजमाने वाले कई प्रत्याशी और उनके समर्थक नियम पालन नहीं कर रहे। यही वजह है कि बिना अनुमति के पोस्टर लगाने के मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें - अवैध शराब की धरपकड़ हेतु पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 

Comments