उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं, जवान की पहचान उत्तराखण्ड के 8 गढ़वाल रेजीमेंट के जवान अनिल चौहान के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेंढर लो उपमंडल के केजी सेक्टर के बलनोई इलाके में नियंत्रण रेखा पर जवान अनिल चौहान की संदिग्ध मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर गोली लगने के घाव मिले हैं। वहीं, मौत की वजह आत्महत्या है या फिर उनकी हत्या की गयी है, उसकी जांच की जा रही है।