उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि बड़े बड़े फिल्म स्टार्स यहां फिल्मांकन करने पहुंच रहे है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड के कई सितारे अपनी फिल्म की शूटिंग करने उत्तराखण्ड आ रहे है। जिनमे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा शामिल है।
आपको बता दें उत्तराखण्ड सरकार ने फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माता निर्देशकों को सब्सिडी और सिंगल विंडो क्लीयरेंस दे रखा है। यही वजह है कि इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड में चल रही है। लिहाजा, नए साल में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह उत्तराखण्ड में फिल्म की शूटिंग करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें - ऑनलाइन जहर मंगाकर युवक ने की आत्महत्या, ऑनलाइन कम्पनी के विरुद्ध केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म जो कि साउथ की एक फिल्म की रिमेक है, उसकी शूटिंग के लिए देहरादून आ रहे हैं। अक्षय कुमार 29 जनवरी को इस फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचेंगे।
वहीं, इसके अलावा अनुष्का शर्मा भी इसी महीने अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग के लिए काशीपुर आ रही है और शूट के दौरान काशीपुर को पंजाब का एक हिस्सा दिखाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्यों कि पंजाब में किसान आंदोलन के चलते इस सीन को उत्तराखण्ड में शूट करने की प्लानिंग की गई थी। अनुष्का शर्मा की ये फिल्म उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है। इसके अलावा फरवरी और मार्च में अर्जुन कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए आवश्यक सूचना, पढ़ें