उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना की तीसरी लहर ने एक बाऱ फ़िर दस्तक दे दी है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। वहीं अब ख़बर नैनीताल के राजमार्ग में गंगरकोट सुयालबाड़ी स्थित नवोदय विद्यालय से है। जहां बीते शनिवार 488 बच्चों के स्कूल में सेम्पलिंग लिए गए थे। जिसमें विद्यालय के 82 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है जो कि एक बड़ी संख्या है। इससे छेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अभी कुछ बच्चों की सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। बता दें इससे पहले भी बुधवार और गुरुवार को 11 छात्र- छात्रों और विद्यालय के प्राचार्य भी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद भी अन्य बच्चों के सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 82 में कोरोना की पुष्टि हुई है।
बताते चलें उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह है कि कल कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, राहत की खबर यह है कि कल 34 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 367 हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 344999 हो गई है। इनमें से 331042 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों की संख्या 7418 हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : BJP के दो युवा नेताओं की सड़क हादसे में मौत