Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोरोना संक्रमित महिला सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन मामलों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है। चिंता की बात यह है कि अब फ्रंटलाइन वर्कर भी लगातार संक्रमित मिलने लगे हैं। वहीं अब राज्य के पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड पुलिस की एक महिला कर्मचारी का कोरोना से आकस्मिक निधन हो गया है। महिला कांस्टेबल के निधन से उत्तराखण्ड पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

जानकारी अनुसार मृतक महिला पुलिस कर्मी की पहचान कमला के रूप में हुई है, जो पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में कार्यरत थी। बीते 18 जनवरी को कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर कमला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिस पर उसे चिकित्सकीय परामर्श से पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में होम आइसोलेट किया गया था। जहां शुक्रवार को कांस्टेबल कमला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिस पर उन्हें 108 वाहन से अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं कमला की मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

वहीं, मृतका कमला के पति अशोक भी अभियोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। कमला अपने पीछे दो छोटे बच्चों को बिलखता छोड़ गई हैं। कमला के निधन से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। पुलिस ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कमला को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें - खाने की तलाश में आटा चक्की पर आ धमका भालू, दुकान मालिक ने ऐसे दिखाई समझदारी

Comments