Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शिक्षा विभाग को 24 घंटे में ही बदलना पड़ा अपना फैसला, जानें पूरी बात

उत्तर नारी डेस्क

शिक्षा विभाग से बड़ी ख़बर है। आपको बता दें शिक्षा विभाग ने एक दिन पहले ही स्कूलों को पूरे समय तक खोलने का आदेश जारी किया था। जिसको लेकर अधिकारियों पर सवाल उठ रहे थे। वहीं अब शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए  नया आदेश जारी किया है। जिसके मताबिक उत्तराखण्ड में कक्षा एक से कक्षा 5 तक की कक्षाओं को पूर्ण रूप से खोलने के आदेश स्थगित कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार अब कोरोना काल में जारी आदेश का पालन किया जाएगा। स्कूलों बच्चों की पढ़ाई तीन घंटे ही होगी। स्कूल में बाध्य करके नहीं बलाया जा सकेगा। वर्चुअल कक्षाएं भी संचालित होंगी।

बता दें कल ही उत्तराखण्ड में शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा एक से कक्षा 5 तक की कक्षाओं को पूर्ण रूप से  निर्धारित समय अनुसार खोलने का आदेश जारी किया गया था। इस आदेश की मीडिया में किरकिरी हुई तो शिक्षा विभाग को आज नया आदेश लाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें - अन्य प्रदेशों से उत्तराखण्ड आने वालों के लिए आवश्यक सूचना, पढ़े  


Comments