Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : आज से 15-18 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, पढ़ें डिटेल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सरकार ने किशोरों का टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। जिससे किशोरों को वैक्सीन लगने से संक्रमण से सुरक्षा कवच मिल पायेगा। 

बता दें उत्तराखण्ड में 15 से 18 साल तक के किशोरों का आज से कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज बन्नू स्कूल से प्रदेश में किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

वहीं इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण बूथों पर किशोरों के लिए अलग से बूथ बना कर वैक्सीन लगाई जा रही है। केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड में 6.28 लाख किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। फ़िलहाल प्रदेश के पास वर्तमान में किशोरों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त कोवाक्सिन टीके उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें - मंत्री धन सिंह रावत का एलान, उत्तराखण्ड में 2900 पदों पर होगी भर्ती  

बताते चलें टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा। स्कूल आईकार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा। टीकाकरण से पूर्व ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा है। टीका लगवाने के लिए cowin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। टीकाकरण केंद्र जाकर ऑफलाइन पंजीकरण भी करवाया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने अभिभावकों से अपील की कि अपने 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। इसके लिए जनपद के विद्यालयों में कोविड टीकाकरण के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि जिले में सोमवार को किशोर टीकाकरण के लिए 145 सेशन आयोजित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बीजेपी विधायक महंत दिलीप रावत और मंत्री हरक सिंह रावत के बीच जंग 


Comments