Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पुत्रवधू संग हरक सिंह रावत कांग्रेस में होंगे शामिल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव होने के लिए अब कुछ ही दिन शेष बचे है। वहीं, अब आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी करने वाले चेहरे भी धीरे धीरे सामने आने लगे हैं। वहीं अब बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर से भाजपा छोड़कर वापस कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो हरक सिंह रावत के साथ उमेश शर्मा काऊ और हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं का भी कांग्रेस में जाना लगभग तय है। 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने अपनी बहू के लिए लैंसडाउन से टिकट मांगा था। जबकि, खुद के लिए कोटद्वार, यमकेश्वर, लैंसडाउन या केदारनाथ में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे। लेकिन, भाजपा ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया। कल ही हरक सिंह रावत का बयान आया था कि उनको कोर ग्रुप की बैठक में नहीं बुलाया गया था। ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए हरक सिंह रावत ने दिल्ली का रुख किया और अब कहां जा रहा है कि उनकी कांग्रेस आलाकमान से बात हो चुकी है और वह जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। वहीं, अगर हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होते हैं तो यह भरतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित होगा।

आपको बता दें कि अनुकृति गुसाई ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि वह लैंसडाउन विधानसभा सीट से सबसे मजबूत दावेदार हैं और जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी वह जीतकर उस पार्टी के विश्वास पर खरा जरूर उतरेंगी। वहीं, अनुकृति ने यह भी कहा कि यदि राजनीतिक दल अपने तमाम सर्वे और रिपोर्ट के आधार पर टिकट देती हैं तो उन्हें उम्मीद है कि उन्हीं को ही टिकट दिया जाएगा। जिससे उन्होंने यह साफ कर दिया है कि टिकट के लिए सिर्फ बीजेपी के लिए ही नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए भी दरवाजे खुले हैं। लेकिन, अनुकृति यह बात भी कह रही हैं कि जिस पार्टी में मंत्री हरक सिंह रावत रहेंगे। वे उसी पार्टी का दामन थाम ताल ठोकेंगी। देखना अब यह होगा कि क्या कल हरक सिंह रावत कांग्रेस का दमन एक बार फिर थामेंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सोमवार से बंद रहेंगे सभी स्कूल, शासनादेश जारी 


 

Comments