उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के निवासी और गुजरात में डीआईजी पंकज अग्रवाल ने 10 पाकिस्तानियों पकड़ उनके नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया है। जो समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक गर्व की बात है। बता दें कि इस दौरान उन्होंने अपनी टीम का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व कर बीती 8 जनवरी की रात गुजरात के अरब सागर के तटीय क्षेत्र में घुस रही एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ने में सफल रहे। जो अब भारतीय तटरक्षक दल के कब्जे में है। इस दौरान पाकिस्तानी नाव यासीन में सवार 10 पाकिस्तानियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी एक रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कक, तटरक्षक दल ने भारतीय सीमा में आई पाकिस्तानी नौका को पकड़ा है। जिनमें सवार पाकिस्तानियों को पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है।
आपको बता दें गुजरात में इन 10 पाकिस्तानियों की नापाक इरादों को जिस टीम ने पकड़कर धवस्त किया है उसका नेतृत्व हल्द्वानी के मुखानी में रहने वाले पंकज अग्रवाल कर रहे थे। पंकज अग्रवाल गुजरात में डीआईजी के पद पर तैनात हैं। वहीं, उनकी मां व राज्य आंदोलनकारी नीमा अग्रवाल ने बताया की जब बेटे से फोन में बीते दिनों बात हुई थी तब उसने बताया था कि वह एक बड़े टास्क की तैयारी में है। वहीं उनकी इस सफलता से ना सिर्फ उनकी मां बल्कि पूरा हल्द्वानी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
यह भी पढ़ें - नैनीताल जिले में तीन टीमें अब पल-पल मीडिया पर रखेंगी नजर, सिस्टम हुआ तैयार